Wednesday, August 19, 2009

सांच को आंच !

सांच को आंच नहीं... सत्य शिव है... सदा सच बोलो... झूठ बोलना पाप है... हम में से ज्यादातर लोगों की परवरिश कुछ ऐसे ही उपदेशों के साथ होती है... लेकिन जिस तरह, कबीरदास के दोहे पढ़ने के बाद भी दुनिया, माया, मोह और नारी से मुक्त नहीं हो पाती.. उसी तरह इंसान अपनी सांसारिक जिंदगी को सिर्फ सच के सहारे नहीं जी पाता... कई छोटी बड़ी खुशियों के लिए उसे झूठ का सहारा लेना पड़ता है... सच आत्मा की आवाज होती है... जबकि झूठ मन का विकार... ये चर्चा इसलिए कर रहा हूं क्योंकि आजकल सच को लेकर दिखाए जा रहे एक टीवी सीरियल को लेकर देश भर में घमासान मचा हुआ है...टीवी चैनल स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला शो सच का सामना... शुरुआत से ही सुर्खियों में है... इस कार्यक्रम में पूछे जानेवाले बेदह अंतरंग और निजी सवालों पर संसद में भी एतराज जताया जा चुका है । बावजूद इसके, इस शो के दर्शकों और हॉट सीट पर बैठकर हर सच का बेबाकी से सामना करनेवाले लोगों की कोई कमी नहीं... हां इतना जरुर है कि कई मर्तबा शो के दौरान पूछे गए सवालों से... जवाब देने बैठा प्रतियोगी भी खुद को मुसीबत में फंसा महसूस करने लगता है... लेकिन इस शो ने मेरठ में एक महिला को ऐसी मुसीबत में डाल दिया... जिसमें उसका पति ही बन बैठा उसकी जान का दुश्मन... सिर्फ एक सच ने इस पत्नी को अस्पताल के बिस्तर पर और उसके पति को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.. मेरठ के जानी थाना इलाके में रहनेवाले एक दंपत्ति पर टीवी सीरियल सच का सामना का सुरुर कुछ ऐसा चढ़ा ... कि दोनों असल जिंदगी में खेलने लगे सच का खेल... गेम खेलने के लिए पति... पत्नी को एक नहर के किनारे ले गया... जहां उसने पत्नी को प्रतियोगी की सीट पर बिठाते हुए दागा एक बेहद निजी सवाल
सवाल- क्या तुम्हारे दोनों औलादों का पिता मैं ही हूं ?
सवाल के बदले में पत्नी ने जो जवाब दिया... वो सच तो था...लेकिन उस सच को सुनते ही पति ने पत्नी पर कर दिया जानलेवा हमला...
अब सुनिए क्या था वो जवाब

पति का सवाल- क्या तुम्हारी दोनों औलादों का पिता मैं ही हूं ?

पत्नी का जवाब- दो संतानों में से एक के पिता आप हैं..
यानी एक बेटा पत्नी के नाजायज संबंधों का नतीजा था
इस कड़वी हकीकत को सुनने के बाद... पति ने अपना आपा खोते हुए पत्नी के गले पर ब्लेड से कई वार कर दिए .. और फिर पत्नी को मरा हुआ समझकर पति वहां से फरार हो गया।
लेकिन, महिला मरी नहीं थी.. बाद में कुछ लोगों ने सच का शिकार हुई उस महिला को जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचाया.. जहां डॉक्टर सच का कहर झेलने वाली उस औरत की जान बचाने में जुटे हैं..
उधर एक बात ये भी सामने आई है कि पति को पहले से ही पत्नी के नाजायज रिश्ते होने का शक था.. जिसके लिए उसने पत्नी को बहला फुसला कर सच उगलवाया और फिर जो हुआ उससे आप वाकिफ हो चुके हैं...
ऐसा नहीं कि वो महिला नाजायज रिश्ता बनानेवाली अकेली महिला है... बल्कि हमारी आंखें हर रोज कई नाजायज रिश्तों को देखती है... भारतीय संस्कृति में रिश्तों के प्रति समर्पण की भावना को वही दर्जा प्राप्त है... जो वेद उपनिषदों औऱ पुराणों में सच को... यानी सच और रिश्तों के प्रति समर्पण की भावना दोनों महान और एक समान तप के समतुल्य हैं... ऐसे में अगर हम एक तप नहीं करते... औऱ दूसरे तप से पहले की गई गलती का प्रयाश्चित करने की चेष्टा करेंगे तो कई बार ऐसा अंजाम होना स्वाभाविक है... बहरहाल मेरठ की घटना ने ये साफ कर दिया है कि... टीवी के पर्दे पर सच सुर्खियां भले ही बटोरे...लेकिन असल जिंदगी में कई सच बेपर्दा होते ही... तबाही का रास्ता बन जाते हैं।

4 comments:

Amit Bhardwaj said...

सच कहा प्रभात जी आपने कि सच वाकई में कड़वा होता है....और सच का सामना हर कोई नहीं कर सकता.....

शशांक शुक्ला said...

सच कड़वा नहीं होता है, ये बस इसे पचा हर कोई नहीं पाता। उस प्रोग्राम का मै विरोधी हूं

kshitij said...

सच कड़वा नहीं होता...सच नुकीला होता है....जिसमें तेज चुभन होती है....जिसे हर कोई बर्दाश्त नहीं कर सकता....आपने जिस मामले का जिक्र किया है....उसके बारे में इतना ही कह सकता हूं कि पुरुष ....अपनी पत्नी के बारे में जो सच नहीं सुनना चाहता...वही सच अगर उस पर लागू होती हो तो फक्र महसूस करता है...ये भी गलत है न....वैसे सच का सामना में जिस सच की मार्केटिंग की जा रही है....उनमें उन्हीं सच को शामिल किया जा रहा है जो बिकाऊ है....और जो बिकाऊ है...वो सच में सच हो ही नहीं सकता....वैसे भी अगर किसी झूठ से किसी का भला होता हो....भले ही एक व्यक्ति का....एक परिवार का हो....तो वो भी सच की श्रेणी में आता है बंधुवर.......

face2face said...

क्या सच की कोई सीमा भी होती है....
http://face2face8.blogspot.com/